बीकानेर। पश्चिम रेलवे की ओर से गोरखपुर और पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाई जा रही है। इसमें गोरखपुर के लिए बान्द्रा टर्मिनस से दो तथा पटना के लिए अहमदाबाद से एक समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाई जा रही है। पश्चिम रेलवे अब तक 16 समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) की घोषणा कर चुका है।
बान्द्रा टर्मिनस- गोरखपुर
गाड़ी संख्या 82909बान्द्रा-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रेल से 25 मई तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार शाम को 18.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 82910 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा समर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रेल से 26 मई तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक रविवार को रात 21.20 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन मंगलवार को सुबह .20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव: बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी,कासगंज, फर्रूखाबाद,कनौज, कानपुर सेन्ट्रल, लखनउ, गोंडा और बस्ती।
अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एसी समर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एसी समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रेल से 24 जून तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को रात 23.25बजे अहमदाबाद से रवाना होगी ओर बुधवार सुबह 8.45 बजे पटना पहुंच जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 09412 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक एसी समर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रेल से 26 जून 2019 तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 बजे पटना से रवाना होकर अगले दिन गुरूवार शाम को 19.00 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। ठहराव: नाडियाड, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा।
बान्द्रा-गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल
गाड़ी संख्या 9015 बान्द्रा-गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 1 जून से 31 जून 2019 तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को सुबह 6.40 बजे बान्द्रा से रवाना होकर अगले दिन रविवार शाम 18.20 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 गोरखपुर-बान्द्रा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 2 जून से 30 जून तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक रविवार रात 21.20 बजे रवाना होगी और मंगलवार सुबह 9.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। पहुंचेगी। ठहराव: बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी,कासगंज, फर्रूखाबाद,कनौज, कानपुर सेन्ट्रल, लखनउ, गोंडा और बस्ती।