partially canceled : नॉन-इन्टरलॉकिग कार्य के कारण बीकानेर मण्डल में ट्रेनें प्रभावित

partially canceled

-दो रेलगाड़ियां आंशिक रद्द (partially canceled) रहेगी

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर बठिंडा-श्रीगंगानगर रेल खंड में गिदड़बाहा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द (partially canceled) रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के दो ट्रेनों को आंशिक रद्द (partially canceled) किया गया है।

आंशिक रद्द (partially canceled)
-गाडी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलगाड़ी 31 मार्च 2022 को बठिंडा स्टेशन तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा बठिंडा-श्रीगंगानगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलगाड़ी 31 मार्च 2022 को बठिंडा से अंबाला के लिए संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर- बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवा
1. गाडी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर ट्रेन 31 मार्च 2022 को बठिंडा-गिदड़बाहा स्टेशन के मध्य 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।