-चार ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा एसी कोच
-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेलवे ने दो रेलगाड़ियों में पेन्ट्रीकार (pantry car) की सुविधा प्रारम्भ की है। बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस और बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस में पेन्ट्रीकार (pantry car) जोड़ी जा रही है। इसके अलावा 4 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार पेन्ट्रीकार (pantry car) से यात्रियों को खाद्य सामग्री की सुविधा मिल सकेगी।
इन गाड़ियों में जोड़ी पेन्ट्रीकार (pantry car)
गाडी संख्या 22933/22934, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 06 जून से तथा जयपुर से 07 जून से 01 पैन्ट्रीकार श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है। कुल कोच: इस बढोतरी के पष्चात् इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण द्वितीय श्रेणी, 02 पावरकार एवं 01 पैन्ट्रीकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
गाडी संख्या 22931/22932, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 03 जून से तथा जैसलमेर से 04 जून से 01 पैन्ट्रीकार श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है। कुल कोच:इस बढोतरी के पष्चात् इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण द्वितीय श्रेणी, 02 पावरकार एवं 01 पैन्ट्रीकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
इन ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा एसी कोच
गाडी संख्या 22949/22950, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 01 जून से तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 02 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है। कुल कोच: इस बढोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 पावरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
गाडी संख्या 19027/19028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 04 जून से तथा जम्मूतवी से 06 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है। कुल कोच:इस बढोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 पावरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
गाडी संख्या 20913/20914, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट ट्रेन में राजकोट से 02 जून से तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 03 जून से 01 सैकेण्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है। कुल कोच: इस बढोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।
गाडी संख्या 19107/19108, भावनगर टर्मिनस-उधमपुर-भावनगर टर्मिनस ट्रेन में भावनगर टर्मिनस से 05 जून से तथा उधमपुर से 06 जून से 01 सैकेण्ड एसी एवं 01 थर्ड श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है। कुल कोच: इस बढोतरी के पप्श्चात् इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 पावरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।