-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में आज देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) सौंपे। ये प्लांट पीएम केयर्स के तहत स्थापित हुए हैं। बीकानेर मंडल के मंडल चिकित्सालय,लालगढ़ में भी ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) लगाया जा रहा है इसका कार्य प्रगति पर है। अब तक पूरे देश में 1224 ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) को पीएम केयर्स (pm cares)के तहत लगाया गया है। इनमें से 1100 से अधिक प्लांट चालू हो गए हैं, शेष का निर्माण कार्य चल रहा है जिनमें लालगढ़ मंडल चिकित्सालय का प्लांट भी शामिल है। इससे प्रति दिन 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। यह कोविड -19 महामारी के आगमन के बाद से भारत की चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय उपायों का प्रमाण है। इन प्लांट के लिए 7,000 से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसे पूरे कामकाज और परफॉर्मेंस की इंटरनेट डिवाइस के जरिये मॉनिटरिंग होगी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एब्स़ॉर्पशन ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए। इससे देश के सभी जिलों में अब ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे। मोदी ने कहा कि अब देश में हर जिले के पास होगा खुद का ऑक्सीजन प्लांट। मंडल चिकित्सालय,लालगढ़ में मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, अपर मण्डल रेल प्रबंधक पी. के. खत्री, अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) निर्मल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल चिकित्सालय,लालगढ़, रमेश मांझी , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना सहित सभी शाखा अधिकारी एवं मंडल चिकित्सालय,लालगढ़ के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मचारियों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाईन प्रसारण को देखा।