operating time : एक अगस्त से बदल जाएगा चेन्नई सेन्ट्रल का समय

operating time chennai central railway

-रेल संदेश ब्यूरो-
चेन्नई। दक्षिण रेलवे ने आगामी दिनों से अपनी गाड़ियों के संचालन समय (operating time) में परिवर्तन करना शुरू कर दिया है। दक्षिण रेलवे लगातार विशेष गाड़ियों के संचालन समय पर कड़ी नजर रख रहा है। प्रत्येक गाड़ियों के आॅपरेटिंग समय (operating time)  की समीक्षा की जा रही है। लोको पायलट और स्टेशन मास्टरों की रिपोर्ट के आधार पर गाड़ियों क े संचालन समय (operating time)परिवर्तित किया जाता है। इसी कड़ी में ट्रेन संख्या 06627 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-मैंगलोर सेंट्रल डेली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का समय 01 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाली यात्रा से संशोधित किया गया है। गाड़ी संख्या 06627 डाॅ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल से प्रतिदिन दोपहर 13.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे मैंगलौर सेंट्रल पहुंचेगी। चेन्नई सेन्ट्रल से मैंगलौर सेंट्रल तक के बीच के स्टेशनों पर भी इस ट्रेन का समय बदल गया है।

 

Time table

Station ¯ Train No. 06627 Dr. MGR Chennai Central – Mangalore Central Daily Superfast Special train
Dr. MGR Chennai Central     (d) 13.15
Arakkonam (a/d) 14.23/14.25
Walajah Road (a/d) 14.53/14.55
Katpadi jn (a/d) 15.25/15.30
Jolarpettai (a/d) 16.48/16.50
Tirupattur jn (a/d) 16.59/17.00
Morappur (a/d) 17.34/17.35
Bommidi (a/d) 17.54/17.55
Salem jn (a/d) 18.32/18.35
Sankaridrug (a/d) 19.14/19.15
Erode (a/d) 19.40/19.45
Tiruppur (a/d) 20.28/20.30
Coimbatore (a/d) 21.27/21.30
Podanur jn (a/d) 21.44/21.45
Palghat (a/d) 22.52/22.55
Ottappalam (a/d) 23.19/23.20
Shoranur jn (a/d) 23.45/23.50
Kuttippuram (a/d) 00.17/00.18
Tirur (a/d) 00.32/00.33
Parpanangadi (a/d) 00.46/00.47
Calicut (a/d) 01.12/01.15
Vadakara (a/d) 01.51/01.52
Tellicherry (a/d) 02.14/02.15
Kannur (a/d) 02.37/02.40
Payyanur (a/d) 03.04/03.05
Nileshwar (a/d) 03.24/03.25
Kanhangad (a/d) 03.34/03.35
Kasaragod (a/d) 03.54/03.55
Mangalore Central      (a) 05.30