तिरूपति से सिकंदराबाद के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन

वन वे स्पेशल ट्रेन

-रेल संदेश डेस्क-
सिकंदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे तिरुपति-सिकंदराबाद के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह वन वे स्पेशल ट्रेन छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए चलाई जा रही है। वन वे स्पेशल ट्रेन कुल 18 फेरे करेगी।

गाड़ी संख्या 2763 तिरूपति से शाम 17.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

ठहराव: रेनीगुंटा, श्री कालाहस्ती, वेंकटगिरी, गुडूर जंक्शन, नेल्लोर, ओंगोल, चिराला, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, दोर्नाकल, महबूबाबाद, वारंगल, काजीपेट जंक्शन और जंगगांव स्टेशन। कोचः सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास, जनरल कोच।