One Station One Product : 1000 रुपए में 15 दिन तक कोटा स्टेशन पर बेचो कोटा डोरिया साड़िया

one station one product

– “एक स्टेशन एक उत्पाद“ (One Station One Product) योजना

-रेल संदेश डेस्क-
कोटा। इस वर्ष के बजट में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitaraman) ने “एक स्टेशन एक उत्पाद“ (One Station One Product) योजना की घोषणा किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendra modi) व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (rail minister ashwini waishnav)  की पहल पर प्रायोगिक तौर पर पश्चिम मध्य रेल के कोटा रेलवे स्टेशन पर “एक स्टेशन एक उत्पाद“ (One Station One Product)  योजना की शुरुआत की जा रही है। प्रायोगिक तौर पर भारतीय रेलवे में “एक स्टेशन एक उत्पाद“ (One Station One Product) योजना के अंतर्गत 16 जोनों में कुछ चुनिंदा 19 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है।
इसमें पश्चिम मध्य रेल (western central railway)  से कोटा (kota) रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। स्थानीय उत्पाद एवं व्यापार को प्रोत्साहन देने के क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर “एक स्टेशन एक उत्पाद“ योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके तहत कोटा डोरिया साड़ी (kota doria saree) एवं सूट के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने की योजना तैयार की जा रही है।

One Station One Product 1

यह योजना 25 मार्च 2022 से 15 दिनों के लिए होगी। इस योजना के तहत 1000 रुपए के भुगतान पर 15 दिनों के लिए कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्थान का आवंटन किया जाएगा। स्टॉल के लिए स्थान का चयन आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधानुसार रहेगा जहां पर यात्री आसानी से पहुंच सके।
इसका उद्देश्य रेलवे परिसर का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है और कोटा डोरिया साड़ी को दुनिया तक पहुंचाना है। यह इस व्यवसाय से जुड़े उद्यमो के लिए बेहतर अवसर विकसित करने में मदद करेगा और रेल यात्रियों के लिए भी स्थानीय उत्पाद उपलब्ध कराएगा।
इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह, गैर संस्कारी संस्था एवं कॉपरेटिव समूह जो कोटा डोरिया साड़ी बनाने का कार्य करते हैं उनसे आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए रेलवे स्टेशन पर चिन्हित स्थान पर इंफ्रास्ट्रक्चर आदि रेल प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जाएगा।