second seating coach : अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस में बढाया एक सैकण्ड सिटींग कोच

second seating coach

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस में 01 सैकण्ड सिटींग (second seating coach) यानि द्वितीय साधारण श्रेणी (अनारक्षित) डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 15715/15716, अजमेर- किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस में किशनगंज से 20 मार्च 2022 से तथा अजमेर से 22 मार्च 2022 से 01 द्वितीय साधारण श्रेणी (अनारक्षित) डिब्बे (second seating coach) की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी (second seating coach) के पश्चात इस रेल सेवा में 01 सेकंड मय थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे