बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी एसोसिएशन (obc assocition) ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक राजेश तिवाड़ी से मुलाकात कर ओबीसी कर्मचारियों की लम्बित मांगों को पूरा करने की मांग की। एसोसिएशन की ओर से महाप्रबंधक को सौंपे गएज्ञापन में ओबीसी एसोसिएशन (obc assocition) को मण्डल व शाखाओं में आफिस आवंटित करने का आग्रह किया गया है। एसोसिएशन के मण्डल मं़त्री योगेन्द्र कुमार मारू ने कहा कि यह एसोएिसशन पिछले चार साल से संघर्ष कर रहा है लेकिन आज तक इसे आॅफिस अलाॅट नहीं किया गया। मारू ने कार्याशाला के सभी कर्मचारियों के नए पहचान प़त्र बनावाने की मंाग की। इसमें बताया गया कि वर्ष 2011 के बाद आज तक नए पहचान पत्र नहीं बने हैं। इनके अभाव में कर्मचारी को आॅन ड्यटी पर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ओबीसी एसोसिएशन (obc assocition) ने महाप्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में आॅफिस कार्य के लिएफोटो स्टेट मशीन लगाने की मांग की है। कागजों की प्रतियों के लिए बाहर से फोटो स्टेट करवानी पड़ती है। इससे रेलवे को नुकसान होता है। समय की बर्बादीहोती है और पैसा भी लगता है। इसलिए कार्यशाला परिसर क्षे़त्र में ही फोटो स्टेट मशीन लगाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा लालगढ़ रेलवे काॅलोनी में पीने का स्वच्छ पानी नहीं है। गंदे और मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है, इससे कर्मचारियों के बीमार होने की आशंका है। इसलिए रेलवे काॅलोनियों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखी जाए। साथ ही लालगढ़ रेलवे अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन नहंीं है। इसके अभाव में मरीजों को बाहर से डिजिटल एक्सरे करवाने पड़ रहे है। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से महाप्रबंधक का सम्मान भी किया गय। ओबीसी एसोसिएशन (obc assocition) के मण्डल सचिव योगेन्द्र मारू, मण्डल सहायक मंत्री रामप्रताप, लालगढ वर्कशाॅप शाखा अध्यक्ष अलताफ अहमद , लालगढ़ वर्कशाॅप शाखा के संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।