डंके की चोट पर, कांटे की नोक पर सब ढहेे,मूल ओबीसी को मिले महत्‍व-हुकमचंद कांटा

    -कार्यालय संवाददाता-

    बीकानेर। डंके की चोट पर, कांटे की नोक पर सब ढह गए। यह कोई शायरी नहीं है। साल 2018 से लेकर आज तक ओबीसी मोर्चे के सभी कार्यक्रम नम्बर वन रहे है। ऐसा ही अवकाश के दिन रविवार को हुए। पिछले सावन के सोमवार के बाद से लेकर आज यानि रविवार ही ऐसा दिन था जब रंगोलाई में ऐसी भीड दिखी। हालांकि सावन के हर सोमवार को भी मंदिर में इतनी भीड नहीं हुई थी लेकिन आज नजारा ही कुछ अलग नजर आ रहा थाा।

    भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चे का जिला सम्मेलन रविवार को रंगोलाई महादेव भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुकमचंद कांटा की टीम ने इतने फोन घुमाए कि हॉल में पैर रखने की भी जगह नहीं बची। सम्मेलन का उद्घाटन बीकानेर नगर निगम की मेयर सुशीला कंवर, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुकमचंद कांटा और शहर भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुकमचंद कांटा ने कहा कि यह 36 कौम का सम्मेलन है, यहां सभी को अपनी बात रखने का हक है। कांटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश में अन्य पिछड़ा वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने के ठोस प्रयास किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केन्द्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों जैसे संस्थानों तथा एनईईटी परीक्षा में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया है और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है। ऐसे में हमें विधानसभा चुनावों में कमल के निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवाकर भाजपा की सरकार लानी है और आमजन तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। हुकमचंदकांटा ने मूल ओबीसी की बात करते हुए कहा कि उन्‍हें भी उचित और पर्याप्‍त महत्‍व मिला चाहिएा

     

    सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि भाजपा ने ओबीसी वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी वर्ग को ठगने का काम किया है। जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कांग्रेस के शासन में ओबीसी का कभी भला नहीं हुआ।कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज को प्रताड़ित और अपमानित किया है,जबकि भाजपा ने ओबीसी समाज को सम्मान दिया तथा देश में पहला ओबीसी प्रधानमंत्री भाजपा ने ही बनाया।

     

    इस मौके पर मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम सींगड़,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़,उपाध्यक्ष गोकुल जोशी,जेठानंद व्यास,अशोक प्रजापत,दिलीप पुरी,सोहनलाल प्रजापत सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान 36 कॉम में समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य करने वालों का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया। संचालन पार्षद विनोद करल ने किया।