बीकानेर। आॅल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन से सम्बद्ध नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन
एनडब्ल्यूईआरयू (nwreu) की बीकानेर इकाइ्र्र ने मण्डल सचिव अनिल व्यास के नेतृत्व में उत्तरपश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक राजेश तिवाड़ी से मुलाकात की। अनिल व्यास ने महाप्रबंधक को साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद हुई मीटिंग में अनिल व्यास ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को महाप्रबंधक के सामने रखा। उन्होने बीकानेर मण्डल में विभिन्न कोटियों में बड़ी संख्या में रिक्त पदों का हवाला देते हुए इससे हर विभाग में कर्मचारी तनाव में काम कर रहा है, इसलिए रिक्त पदों को भरने कीगति तेज कीजाए। बीकानेर मण्डल परसिग्नल एवं दूर संचार विभाग में पिछले दो साल से काफी स्थानांतरण नियम विरूद्ध किए गए है तािा कई कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूपसे प्रताड़ित किया जाता है; साथ ही प्रधान कार्यालय से भी एसएनटी विभाग में रोस्टर से ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं , इसके बावजूद बीकानेर मंडल में रोस्टर से ड्यूटी नहीं लगाई जा रही, व्यास ने एसएनटी में रोस्टर से सम्बंधित कार्यवाही शीघ्र करने की मांग की। एनडब्ल्यूईआरयू (nwreu) ने मण्डल अस्पताल में स़्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्तिकरने, हिसार रेलवे स्टेशन के सर्वोदय अस्पताल को रेलवेसे अनुबंधित करने की मांग की गई है जिससे रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। एनडब्ल्यूईआरयू (nwreu) ने महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर कहा है कि यदि कोई वैकल्पिक पद उपलब्ध नहीं होने पर कर्मचारी को मेडिकल आधार पर समस्त कोटियों के लिए अनफिट घोषित करते हुए सेवा निवृत किया जाए। यूनियन ने 12 सूत्री मांग पत्र सौंपकर सभी बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कार्यवाही करने की मांग की। महाप्रबंधक तिवाड़ी ने एनडब्ल्यूआरईयू के मांग पत्र पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यूनियन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी साथ थे।