passenger train: एनडब्ल्यूआर चलाएगा चार स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

passenger train

पैसेंजर ट्रेन (passenger train)  से मिलेगी दैनिक यात्रियों को राहत

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr) की ओर से चार स्पेशल सवारी गाड़ियों (passenger train) को शुरू किया जा रहा है। ये चार स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सूरतगढ़ से अनूपगढ़, रतनगढ़ से सरदारशहर,़ बीकानेर से रतनगढ व चूरू से सीकर बीच चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार इन चारों पैसेंजर ट्रेन (passenger train ) के चलने से दैनिक यात्रियों को काफी लाभ होगा।
गाडी संख्या 09751/09752, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल
गाडी संख्या 09751, सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2022 से प्रतिदिन सूरतगढ़ से शाम 18.00 बजे रवाना होकर रात 19.50 बजे अनूपगढ़ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09752, अनुपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2022 से प्रतिदिन अनूपगढ़ से रात 20.10 बजे रवाना होकर रात 22.00 बजे सूरतगढ़ पहुॅचेगी। ठहराव:भगवानसर, सरदारगढ, सरूपसर, रघुनाथगढ, कल्याणकोट, श्रीविजयनगर, रामसिंहपुर।
गाडी संख्या 04847/04848, रतनगढ़-सरदारश्हर-रतनगढ़ स्पेशल
गाडी संख्या 04847, रतनगढ़-सरदारशहर स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2022 से प्रतिदिन रतनगढ़ से दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर दोपहर 14.15 बजे सरदारशहर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04848 सरदारशहर-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2022 सेप्रतिदिन सरदारशहर से दोपहर 14.50 बजे रवाना होकर शाम 16.00 बजे रतनगढ़ पहुॅचेगी। ठहराव:नोसरिया, गोलसर, मेलूसर, खिलेरियाँ , दुलरासर, उदासर।
गाडी संख्या 04855/04856, बीकानेर-रतनगढ़-बीकानेर स्पेशल
गाडी संख्या 04855, बीकानेर-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन 20 फरवरी 2022 से प्रतिदिन बीकानेर से तड़के 04.35 बजे रवाना होकर सुबह 07.35 बजे रतनगढ़ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04856 रतनगढ़-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2022 से प्रतिदिन रात 20.20 बजे रवाना होकर रात 23.15 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। ठहराव: गाढ़वाला, नापासर, बेलासर, सुडसर,बेनीसर, श्रीडूंगरगढ, बिग्गा,बिग्गाबास रामसरा,सीतलनगर, पर्सनेऊ, राजलदेसर, पायली।
गाडी संख्या 04858/04857, चूरू-सीकर-चूरू स्पेशल
गाड़ी संख्या 04858, चूरू-सीकर स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी 2022 से प्रतिदिन चूरू से शाम 18.15 बजे रवाना होकर रात 20.15 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04857, सीकर-चूरू स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी 2022 से प्रतिदिन सीकर से सुबह 07.35 बजे रवाना होकर सुबह 09.35 बजे चुरू पहुंचेगी। ठहराव:बिसाऊ, महनसर, रामगढ़ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीक, रसीदपुर खोरी।