-श्याम मारू-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दस दिवसीय टिकट चैकिंग अभियान (ticket checking) से 45 लाख से अधिक की आय अर्जित की है। ये टिकट चैकिंग अभियान (ticket checking) 21 अगस्त से 30 अगस्त तक चला। जिसमें 13 हजार से अधिक मामले पकड़े। टिकट चैकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने तथा बिना बुक कराए लगेज ले जाने वाले यात्रियों के 13, 197 मामलों में 45 लाख 34 हजार का जुर्माना किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों पर उक्त अवधि में चली विशेष टिकट चैकिंग अभियान (ticket checking) में 125 टीटीई की टीम ने हर रोज स्टेशनों तथा ट्रेनों में टिकट चैकिंग में भाग लिया।
35 लाख का जुर्माना
अजमेर मण्डल, बीकानेर मण्डल, जयपुर मण्डल, जोधपुर मण्डल व प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक स्क्वॉड के कर्मचारियों ने यह विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में 10514 यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा पर 35, 05, 090 रुपए का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त 2229 यात्रियों को उच्च श्रेणी में यात्रा करने पर 9, 82, 880 रुपए तथा 454 मामलों में बिना बुक कराये लगेज के लिये 46,675 रुपए का जुर्माना किया गया। इस प्रकार बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने तथा बिना बुक कराये लगेज ले जाने के कुल 13, 197 मामलों में 45, 34, 645 रुपए का जुर्माना किया गया। जिसमें अजमेर मण्डल द्वारा 2777 मामलों में 9, 76, 760 रुपए, बीकानेर मण्डल में 3557 मामलों में 10, 34, 825 रुपए, जयपुर मण्डल में 3412 मामलों में 13, 23, 785 रुपए जोधपुर मण्डल में 2592 मामलों में 9, 39, 545 रुपए का जुर्माना प्राप्त किया गया। शर्मा ने बताया कि टिकट चेकिंग में सीमित संसाधन के साथ बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध विशेष प्रयास कर यह उपलब्धि प्राप्त की गई है।