nwr special train : 13 स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

-डी. टाक-
(railsandesh.com correspondent)

जयपुर। गर्मियों की छुट्टियों के अंतिम दिनों तक रेलगाड़ियों में जबरदस्त प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अतिरिक्त यात्री दबाव कम करने के उद्देश्य से उत्तर पश्चिम रेल प्रशासन ने 13 स्पेशल ट्रेन (nwr special train) की संचालन अवधि में 31 दिसम्बर 2019 तक विस्तार किया है। एनडब्ल्यूआर की इन स्पेशल ट्रेन (nwr special train) में 12 ब्राॅडगेज व 1 मीटर गेज की ट्रेन शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि निम्न स्पेशल ट्रेन (nwr special train) की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

ये हैं 13 स्पेशल ट्रेन

  1. गाड़़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  2. गाडी संख्या 04805/04806, अलवर-खैरथल-अलवर स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  3. गाड़ी संख्या 09763/09764, सूरतगढ-हनुमानगढ-सूरतगढ स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  4. गाड़ी संख्या 04768/04767, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  5. गाड़ी संख्या 04770/04769, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  6. गाड़ी संख्या 04773/04774, श्रीगंगानगर-सूरतगढ ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक एवं सूरतगढ़ से 2 जुलाई 2019 से 1 जनवरी 2020 तक (184 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
  7. गाड़ी संख्या 04776/04775, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  8. गाड़ी संख्या 04778/04777, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  9. गाड़ी संख्या 04779/04780, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है। नोटः- स्पेशल रेलसेवा गाड़ी संख्या नम्बर 09761/09762, दिनांक 01.07.2019 से नए नम्बरों 04779/04780 से संचालित होगी
  10. गाड़ी संख्या 04802/04801, मकराना-परबतसर-मकराना स्पेशल सवारी गाड़ी (सप्ताह में छः दिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में मकराना से 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक एवं परबतसर से 2 जुलाई 2019 से 1 जनवरी 2020 तक (158 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
  11. गाड़ी संख्या 04851/04852, मेड़ता-रतनगढ़़-मेड़ता स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  12. गाड़ी संख्या 04853/04854, रतनगढ़़-चूरू-रतनगढ़ स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की संचालन अवधि में 1जुलाई से 31 दिसम्बर 2019 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
  13. गाड़ी संख्या 09601/09602, मावली-मारवाड़ जं.-मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से 1जुलाई से 31 दिसम्बर तक एव ं मारवाड़़ जं. से 2जुलाई 2019 से 1 जुलाई 2020 तक (184 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।