-रेल संदेश डेस्क
बीकानेर। ऑल इंडिया एससी/एसटी रलवे एम्प्लॉईज एसोसिएशन (all india sc/st railway association) ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक(NWR GM) विजय शर्मा का बीकानेर में स्वागत किया। ऑल इंडिया द्यएससी/ एसटी रेलवे एम्प्लॉईज एसोसिएशन के वर्कशॉप शाखा के सचिव सुरजाराम नायक ने जीएम (NWR GM) को साफा पहनाया। इस अवसर पर एसोसिएशन बीकानेर मण्डल सचिव मोहन लाल बुनकर, ने मण्डल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव को तथा जोनल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल अहलावत ने जीएम (NWR GM) विजय शर्मा को बुके भेंट किए। वहां मण्डल अध्यक्ष दिनेश कुमार, अतिरिक्त मण्डल सचिव अजय कुमार, आदि भी मौजूद थे। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर एक मांगपत्र भी सौंपा गया।
ये है एससी/एसटी कर्मचारियों की मांगें
-स्थानीय प्रशासन द्वारा एससी / एसटी कर्मचारियों के साथ जातिगत भेदभाव का रवैया अपनाया जाता है, जिसे रोका जाना चाहिए। दोषी अधिकारियों को दण्ड देकर एससी/ एसटी कर्मचारियों को न्याय प्रदान करावें।
– लालगढ रेलवे वर्कशॉप में लगातार उत्पादन रहा है लेकिन सभी कैडर में स्टाफ की कमी है विशेषकर खलासी संवर्ग में। शीघ्र से शीघ्र खलासियों कीभर्ती की जाये।
डीआरएम राजीव श्रीवास्तव को बुके भेंट करते हुए बीकानेर मण्डल सचिव मोहन लाल बुनकर,।
-रेलवे के पेंशन के प्रकरण विचाराधीन है जिस पर स्थानीय प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है और आश्रितों को बेवजह चक्कर काये जा रहे है अतः इसका निस्तारण शीघ्रता से किया जाये।
-कोरोनाकाल में प्रशासनिक आदेशो कारण कार्यशाला की कैंटीन बंद पड़ी है, जिसके कारण कर्मचारियों को चाय आदि की समस्या होती है, इसलिए कैन्टीन पुन शुरू करवाने का कष्ट करें।
जीएम विजय शर्मा को बुके भेंट करते हुए जोनल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल अहलावत।
-कार्यालय में लिपिक वर्ग व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की काफी कमी है, अतः शीघ्र ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाए।
-रेलवे के कई कर्मचारियों ने मकान बनाने का ऋण रेलवे विभाग से लिया हुआ था। अब कर्मचारियों ने ऋण की भरपाई कर दी है फिर भी उन्हें मूल दस्तावेज वापस नहीं लौटाए जा रहे। कर्मचारियों को उनके दस्तावेज दिलवाने का कष्ट करें।