-जीएम (NWR GM Meeting) के साथ सांसदों की बैठक
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर मण्डल क्षेत्र के सांसदों की उत्तर पश्चिम रेलवे जोन महाप्रबंधक के साथ बैठक (NWR GM Meeting) हुई। सांसदों की महाप्रबंधक के साथ बैठक (NWR GM Meeting) में प्रत्येक सांसद ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के मुद्दे उठाए। इनमें नई रेलगाड़ियां चालू करना, रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाना, नए ठहराव तय करना और यात्रियों की विभिन्न सुविधाओं के बारे में रेलवे से मांग करना था।
इस बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे जोने के महाप्रबंधक विजय शर्मा, श्रींगगानगर के सांसद निहालचंद, चूरू के सांसद राहुल कस्वां और भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह शामिल हुए। बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल इस बैठक में शामिल नही हुए।
चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि बैठक में कुछ नई रेलगाड़ियों की मांग की गई। प्रयागराज से बीकानेर तक विस्तारित गाड़ी को शीघ्र चलाने, चूरू में नई वाशिंग लाइन स्थापित करने, लम्बी दूरी की गाड़ियों के ठहराव तय करने और रेलवे का ढांचागत विकास करने पर चर्चा हुई।
क्षेत्र में रेलवे के विद्युतिकरण कार्य में तेजी लाने, तेजस व वन्दे भारत ट्रेन को बीकानेर तक लाने के बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि ढांचागत विकास में तेजी लाने के लिए जोनल स्तर पर प्लान बनाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा चूरू संसदीय क्षेत्र में रेलवे का अधिक से अधिक काम करवाने की मांग की गई।
श्रींगानगर सांसद निहालचंद ने बताया कि हनुमानगढ़ में नई वाशिंग लाइन स्थापित करने की मांग की गई। इसके अलावा हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर से लम्बी दूरी की ट्रेनों को शुरू करने, श्रीगंगानगर से नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन शुरू करने और कुछ ट्रेनों के नए ठहराव शुरू करने का आग्रह किया गया। बैठक में महाप्रबंधक विजय शर्मा के साथ बीकानेर मण्डल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, अपर मण्डल रेल प्रबंधक निर्मल शर्मा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे।