nwr gm : बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस के रैक से चले हरिद्वार ट्रेन

nwr gm

– रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने जीएम (nwr gm)को सौंपा ज्ञापन

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस के रैक का सदुपयोग कर बीकानेर से हरिद्वार के बीच ट्रेन वलाई जा सकती है। यह सुझाव रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने एनडब्ल्यूआर जीएम (nwr gm) विजय शर्मा को दिया है। अग्रवाल ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (nwr gm) विजय शर्मा के गुरुवार को बीकानेर आगमन पर उनसे बीकानेर-पुरी ट्रेन के खाली रैक से बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की।

ved agrawal

वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पुरी से चलकर जो ट्रेन बीकानेर आती है उसका रैक यहां खड़ा रहता है कोरोनाकाल से पहले यही ट्रेन हरिद्वार जाकर वापिस आकर पुरी के लिए रवाना भी हो जाती थी, उसी का उपयोग पुनः शुरु किया जाए तो लोगों को सुविधाएं मिल जाएगी। इसके अलावा बीकानेर से जयपुर वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर होते हुए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए जो बीकानेर से जयपुर चलकर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाए। वापसी में यह गाड़ी शाम को जयपुर से 5 बजे चलाई जाए क्योंकि जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस दोपहर में 14.20 पर जयपुर पहुंचती है इसलिए उस गाड़ी की उपयोगिता जयपुर के लिए सिद्ध नहीं होती है।