बीकानेर। आनन्द प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे के नए महाप्रबन्धक (nwr gm) होंगे। उन्होंने शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम (nwr gm) का पदभार ग्रहण कर लिया है। वे पूर्वोत्तर रेलवे में अपर महाप्रबन्धक के पद पर पदस्थापित थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि 1982 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी आनन्द प्रकाश ने ग्वालियर से सिविल इंजीनियर में स्नातक एवं रूडकी विश्वविद्यालय से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि आनन्द प्रकाश ने भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपर महाप्रबन्धक-पूर्व रेलवे, कोलकाता, मुख्य रेलपथ इंजीनियर-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर, दक्षिण रेलवे पर मण्डल रेल प्रबन्धक-पालघाट, कार्यकारी निदेशक (इरकान) आदि महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है। उन्होंने बताया कि प्रकाश ने स्ट्रेटिक मैनेजमेंट में मिलानो-इटली तथा पिट्सबर्ग-यू.एस.ए. में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक (nwr gm) आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को जोन के अधिकारियों के साथ बैठक और मुलाकात की। एनडब्ल्यूआर जीएम (nwr gm) का कहना था कि रेलवे की आय बढ़ाने के हरसम्भव प्रयास किए जाएं ।
टिकट चैकिंग अभियान में 278 मामलों से 76,450 रुपये वसूले
बीकानेर। मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के नेतृत्व में सिरसा-हिसार-भिवानी-रेवाड़ी खण्ड में विशेष टिकट चेकिग अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रियों के 254 मामलों में 9750 रुपए, अतिरिक्त किराए सहित 63500 रुपए, धूम्रपान के 02 मामलों में 400 तथा गंदगी फैलाने वालों के 22 मामलों में 2800 रुपए सहित कुल 278 मामलों से कुल 76450 रुपए वसूल किए गए। इसमें बिना टिकट के 83 मामले सहित कुल 90 मामले भिवानी में, बिना टिकट 38 मामले सहित कुल 40 मामले सिरसा में, बिना टिकट के 44 मामले सहित कुल 53 मामले चूरू में तथा बिना टिकट के 89 मामले सहित कुल 95 मामले रेवाड़ी में पकडे गए ।