-साबरमती एक्सप्रेस का जोधपुर (jodhpur)तक विस्तार
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो रेलगाड़ियों को जोधपुर से चलाने का फैसला किया है। भगत की कोठी से चलने वाली दो ट्रेनें अब जोधपुर(jodhpur) से चलाई जाएगी। भगत की कोठी स्टेशन जोधपुर (jodhpur)से मात्र किलोमीटर दूर है और यह जोधपुर का ही डेस्टिनेशन है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह विस्तार भगत की कोठी से जोधपुर तक किया गया है, इसका मतलब है कि भगत की कोठी से साबरमती तक बीच के सभी ठहराव वही रहेंगे, उनके टाइम टेबल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
गाड़ी संख्या 14819-14820
गाड़ी संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस 07 फरवरी 2022 से गाड़ी संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेलगाड़ी जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 11.15 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 11.23 बजे आगमन कर 11.25 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस 07 फरवरी 2022 से गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेलगाड़ी साबरमती से प्रतिदिन सुबह 07.45 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर दोपहर 15.26 बजे आगमन एवं दोपहर 15.28 बजे प्रस्थान कर दोपहर 15.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी करेगी।
गाड़ी संख्या 14803-14804
गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती सुपरफास्ट रेलगाड़ी 07 फरवरी 2022 से गाड़ी संख्या 14803, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह रेलगाड़ी जोधपुर से प्रतिदिन रात 21.20 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर रात 21.28 बजे आगमन कर रात 21.30 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14804, साबरमती-भगत की कोठी सुपरफास्ट 06 फरवरी 2022 से गाड़ी संख्या 14804, साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह रेलगाड़ी साबरमती से प्रतिदिन रात 21.50 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर सुबह 05.33 बजे आगमन एवं सुबह 05.35 बजे प्रस्थान कर सुबह 06.05 बजे जोधपुर पहुंचेगी करेगी।