man power : रेलवे में मैन पावर बढ़ाएंगे नहीं घटाएंगे

-उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा
-मैन पावर (man power) पहले से ही ज्यादा
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेल कर्मचारियों के लिए और बेरोजगार युवाओं के लिए बुरी खबर है। रेलवे लगातार मैन पावर (man power) घटा रहा है। ऐसे में रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं। रेलकर्मियों की संख्या भी कम होती जा रही है। शनिवार 27 फरवरी को बीकानेर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश (nwr gm)  ने कहा कि मैन पावर (man power) बढ़ाने की अभी कोई योजना नहीं है, भारत सरकार के हिसाब से पर्याप्त है। हम नई-नई आॅटोमैटिक मशीने लगा रहे हैं। इससे मैन पावर (man power) कम होंगी। जब मैन पावर कम होगी, तभी रेलवे आगे चल पाएगी। चीन में मैन पावर की 20 प्रतिशत लागत आती है, हमारे यहां केवल बीकानेर मण्डल में ही 69 प्रतिशत की मैनपावर लागत आ रही है। जब तक हम इसको कम नहीं करेंगे, लोगों को सस्ते में ट्रांस्पोर्ट मुहैया नहीं करवा पाएंगे और हमारा रेलवे का डिस्टेंस भी खत्म हो जाएगा। रेल महाप्रबंधक ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब पूरे देश में रोजगार बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही है। कोरोना महामारी के कारण लोग बेरोजगार हो रहे हैं। इस बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि वर्ष 2023 तक उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के चारों मण्डलों जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर में विद्युतिकरण का काम पूरा हो जाएगा। महाप्रबंधक ने दो दिन तक बीकानेर मण्डल का वार्षिक निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक ने किया बीकानेर स्टेशन का निरीक्षणbikaner station inspection

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने 28 फरवरी को बीकानेर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया । उन्होंने स्टेशन की सभी ईकाईयों का गहन निरीक्षण किया । उन्होंने स्टेशन पर गाडी सं. 06054 बीकानेर-मदुरई स्पेशल गाडी का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने प्लेटफार्म सं. 1 पर स्थित वीआईपी रूम में मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों के साथ कोटगेट फाटक की समस्या के निस्तारण के लिए किए जाने वाले उपायों , प्लेटफार्म सं. 1 व 6 पर लिफ्ट लगाए जाने , माल लदान की कैसे वृद्धि की जा सकती है सहित अनेक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने फीड बैक दिया। इस अवसर पर बीकानेर मण्डल के अनेक अधिकारी व रेलवे कर्मचारी ं मौजूद रहे ।