35 रेलगाड़ियों के ठहराव

बीकानेर। उत्तर रेलवे (northern railway) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए 35 रेलगाड़ियों के ठहराव तय किए है। उत्तर रेलवे (northern railway) के ये ठहराव प्रायोगिक तौर पर रहेंगे और अगले छह माह के बाद इनकी समीक्षा की जाएगी। फिलहाल इन स्टेशनों पर रेलगाड़ियों के 2 से 8 मिनट तक के ठहराव तय किए गए हैं, समीक्षा के बाद आवश्यकतानुसार इसमें परिवर्तन किया जा सकेगा। ये ठहराव निम्न प्रकार रहेंगेः-
-गाड़ी संख्या 12981-12982 उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस का कपासन पर।
-गाड़ी संख्या 14007-14008 , 14015-14016 आनंद विहार टर्मिनस-राॅक्सल सद्भावना एक्सप्रेस का श्रीकृष्णा नगर पर।
-गाड़ी संख्या 20801-20802 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का गहमर पर।
-गाड़ी संख्या15003-15004 गोरखपुर-कानपुर अनवर गंज चैरी चैरा एक्सप्रेस का कछवा रोड पर।
-गाड़ी संख्या 14005-14006 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिछवी एक्सप्रेस का दूल्हापुर पर।
-गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का नन्दगंज पर।
-गाड़ी संख्या 14213-14214 वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस का बबतपुर पर।
-गाड़ी संख्या 14313-14314 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस का दिबई पर।
-गाड़ी संख्या 15013-15014 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का मारवाड़ लोहावट पर।
-गाड़ी संख्या 19337-19338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रे का बड़नगर पर।
-गाड़ी संख्या 22921-22922 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का नागदा पर।
-गाड़ी संख्या 12791-12792 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस का नरखेड़ पर।
-गाड़ी संख्या 13307-13308 धनबाद-फिरोजपुर कैन्ट गंगा सतलुज एक्सप्रेस का मिलक पर।
-गाड़ी संख्या 20817-20818 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का धेनकनाल
-गाड़ी संख्या 12875-12876 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस नीलांचल एक्सप्रेस का धानमंडल पर।
-गाड़ी संख्या 54039-54040 कुरूक्षेत्र-जिन्द पैसेंजर ट्रेन का गांव बड़ौदा पर।
-गाड़ी संख्या 22691-22692 केएसआर बेंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस का इटारसी पर।
-गाड़ी संख्या 13005-13006 हावड़ा-अमृतसर मेल का भदौरा पर।
उत्तर रेलवे (northern railway) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 35 गाड़ियों के इन ठहराव के लिए काफी समय से लोग मांग कर रहे थे। सांसद, विधायक,जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं की मांग पर विचार करने के बाद ये ठहराव तय किए गए हैं। इस के साथ-साथ रेलवे ने यात्रियों की आवश्यकतानुसार भी कुछ ठहराव तय किए हैं।