-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पूर्व रेलवे क्षेत्र में दोहरीकरण के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (non interlocking) कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार यह नॉन इंटरलॉकिंग (non interlocking) कार्य के औंरिहार-बलिया खंड के फेफना-चितबड़गांव-ताजपुर देहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य किया जाएगा।
इन ट्रेनों का रूट बदला
1. ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल ट्रेन को 28 मार्च, 2022 को औंरिहार-मऊ-फेफना होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
2. ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल को 30 मार्च, 2022 को छपरा-भटनी जं. – औंरिहार होते हुए चलाया जाएगा।
3. गाड़ी संख्या 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस को 31 मार्च, 2022 को औंरिहार-मऊ-फेफना होकर मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।
4. ट्रेन संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 1 अप्रैल, 2022 का मार्ग बदलकर औंरिहार-मऊ-फेफना होकर किया जाएगा।