non interlocking : बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 13 व 16 फरवरी को रद्द रहेगी

    non-interlocking

    -नॉन इंटरलॉकिंग (non interlocking)कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

    -रेल संदेश डेस्क-
    बीकानेर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल पर रूपांद-झलवारा रेलखण्ड के रूपांद स्टेशन पर तीसरी लाइन की स्थापना कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग (non interlocking ) कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त नॉन इंटरलॉकिंग (non interlocking) कार्य के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित दो ट्रेनें रद्द रहेगी-
    1. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 13 फरवरी .2022 को रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 16 फरवरी 2022 को रद्द रहेगी।

    बीकानेर मंडल ने चलाया टिकट चैकिंग अभियान

    बीकानेर मंडल पर सीनियर डीसीएम ए.के.रैना ने मंडल के टिकट निरीक्षकों के 13 स्टाफ के साथ सूरतगढ को बेस रखते हुए बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में तथा बीकानेर- सूरतगढ, सूरतगढ-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर खंड पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए अभियानों में बिना टिकट यात्रा के कुल 297 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित . 167680 रुपए वसूले गए एवं गंदगी फैलाने के 08 मामलों से 1000 रुपए सहित कुल 305 मामलों से 168680रुपए वसूले गए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।