non interlocking block : यात्री ध्यान दें….इंदौर महामना एक्सप्रेस अजमेर-बीकानेर के बीच रद्द

non interlocking block

-चार ट्रेनें रद्द,छह आंशिक रद्द, तीन का मार्ग बदला

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। जयपुर मण्डल के नरेना-साखुन रेलखण्ड में पुल संख्या 241 पर आर.सी.सी. स्लेब बदलने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक (non interlocking block)  लिया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक (non interlocking block) के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण कई गाडियॉ रद्द/आंषिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी ।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेषन से)
गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस  27 फरवरी 2022 को (01 फेरे) रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस 27  फरवरी 2022 को (01 फेरे) रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ एक्सप्रेस 27 फरवरी 2022 को (01 फेरे) रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2022 को (01 फेरे) रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस जो  26 फरवरी 2022 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी, वह जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2022 को जयपुर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी, अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2022 को अजमेर तक ही संचालित होगी, अर्थात् अजमेर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 12992 जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 27 फरवरी 2022 को अजमेर से उदयपुर सिटी के लिए प्रस्थान करेगी, अर्थात् जयपुर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस जो 26 फरवरी 2022 को इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर तक ही संचालित होगी, अर्थात् अजमेर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2022 को अजमेर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी, अर्थात् बीकानेर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
गाडी संख्या 22452, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 27 फरवरी 2022 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग अजमेर, ब्यावर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 22547, ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो  27 फरवरी 2022 को ग्वालियर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग अजमेर, ब्यावर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेष-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो 27 फरवरी 2022 को योग नगरी ऋषिकेष से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग किषनगढ़, अजमेर, ब्यावर, हरिपुर सोजतरोड़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर संचालित होगी।