नॉन इण्टर लॉकिंग (non interlocking) कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर बठिंडा-श्रीगंगानगर रेलखंड में मलोट स्टेशन पर नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य (non interlocking) के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की संचालित कुछ रेलगाड़ियां आंशिक रद्द रहेगी। नॉन इण्टर लॉकिंग (non interlocking) कार्य के कारण प्रभावित रेलगाड़ियों में यात्रा आरम्भ करने से पूर्व यात्रियों को सम्बंधित सूचना की जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
-गाडी संख्या 14525ए अम्बाला कैन्ट-श्रीगंगानगर रेलगाड़ी 07 मार्च 2022 को बठिंडा स्टेशन तक संचालित होगीए अर्थात् यह रेलगाड़ी बठिंडा-श्रीगंगानगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-गाडी संख्या 14526ए श्रीगंगानगर-अम्बाला कैन्ट रेलगाड़ी 07 मार्च 2022 को बठिंडा स्टेशन से संचालित होगीए अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।