नाॅन इण्टर लाॅकिंग ब्लाॅक से रेलगाड़ियों का मार्ग बदला

जयपुर। दक्षिण पश्चिम रेलवे ओर दक्षिण रेलवे जोन के क्षेत्र में रेलवे की ओर से इंजीनियरिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे ओर दक्षिण रेलवे की ओर से नाॅन इण्टर लाॅकिंग ब्लाॅक (non interlocking block) लिया गया है। इस नाॅन इण्टर लाॅकिंग ब्लाॅक (non interlocking block) के कारण इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस समेत तीन रेल सेवाओं पर असर पड़ेगा। ये मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस सहित तीनों रेलगाड़ियां प्रारम्भिक स्टेशन से रवानगी के बाद आगे परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 12975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से 28 व 30 मार्च को तथा 4 अप्रेल 2019 को मैसूर से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाया हसन, अर्सिकेरे जंक्शन, रायदुर्ग होकर संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 12976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस जो 27 मार्च 2019, 1 और 3 अप्रेल 2019 को जयपुर से रवाना होगी। इस रेलगाड़ी को परिवर्तित मार्ग गुंटकल जंक्शन, रायदुर्ग जंक्शन अर्सिकेरे, हसन जंक्शन होकर संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 12970 जयपुर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12970 जयपुर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस 9 अपे्रेल 2019 को जयपुर से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी वाया गुडुर जंक्शन, रेणिगुंटा, तिरूतानी, मेलपाक्कम, काटपाड़ी जंक्शन होकर संचालित की जाएगी।

बीकानेर मण्डल में ट्रेफिक ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित

बीकानेर मण्डल के चूरू-सादुलपुर रेलखण्ड पर दुधवा खारा-आसलू स्टेशनों के मध्य आरसीसी बाॅक्स लोन्चिग के लिए ट्रेफिक ब्लाॅक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं भी प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण 28 मार्च 2019 को इस रेल खण्ड पर संचालित रेल सेवाओं को 40 से 60 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा। गाड़ी स ंख्या 54809 रेवाडी-जोधपुर सवारी गाडी 28 मार्च 2019 को मार्ग में 60 मिनट रेगुलेट रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस भी 28 मार्च को मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।