बसुगांव व लंका में बनेंगे सबसे पहले
लक्ष्मी ए. पी.
(Bureau Chief)
गुवाहाटी। असम में यातायात को सुचारू रखने केलिए पूरे राज्य में एनएफ रेलवे (nf railway) और असम सरकार मिलकर 24 रोड ओवर ब्रिज बनाएंगे। इसके लिए असम सरकार और एनएफ रेलवे ने संयुक्त रूप से स्थानों की पहचान की है। गत 24 जुलाई को असम सरकार मुख्य सचिव और एनएफ रेलवे (nf railway) के महाप्रबंधक के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान रोड ओवर ब्रिज के निर्माण को प्राथमिकता से पूरा करने की योजना को अंतिम रूप दिया गया। एनएफ रेलवे (nf railway) के अधिकारियों व असम सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। वर्तमान में असम के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बसुगांव व लंका में बनने वाले 2 रोड ओवर ब्रिज के लिए सिंगल यूनिट और कॉस्ट शेयरिंग बेस पर पहले से ही टेंडर जारी कर दिया गया है। रेलवे (railway) भी इन ब्रिज के लिए बजट में फंड स्वीकृत कर चुका है।
7आरओबी की डीपीआर तैयार, 15 की बाकी
इसी प्रकार 7 प्रोजेक्ट की डीपीआर भी पूर्ण होने की स्थिति में हैं। इनके प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से एनएफ रेलवे को अगस्त के अंत तक प्रस्तुत किए जाने की संभावना है। इसके बाद एनएफ रेलवे स्वीकृति के लिए रेलवे रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजेगा। इस वर्ष के दौरान 15 अन्य रोड ओवर ब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसकी डीपीआर पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई जा रही है। रेलवे भी प्रस्ताव आने के बाद आगे की कार्यवाही करेगा। यह उल्लेख किया जाना आवश्यक है कि पूरे असम में सड़क नेटवर्क को सुचारू बनाने के लिए और रेलवे ट्रैक के लेवल क्रॉसिंग पर सुगम यातायात के उद्देश्य से पूरे राज्य में 56 स्थानों की पहचान की है। इन 56 स्थानोंपर रोड ओवर ब्रिज बनाए जा सकते हैं। व्यस्त लेवल क्रासिंग के सर्वे के लिए एनएफ रेलवे (nf railway) और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम सर्वे करेगी। जहां आवश्यक होगा वहां ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी यह संयुक्त टीम करेगी।