-डी.टाक- (railsandesh correspondent)
बीकानेर। रेलवे में एक जुलाई से नया टाइम टेबल new time table लागू हो गया है। बीकानेर से चलने वाली और यहां पहुंचने वाली कई ट्रेनों में 5 से 20 मिनट तक का बदलाव किया गया हैँँ। नए टाइम टेबल new time table से दर्जन भर गाडियों में 2 से लेकर 80 मिनट तक समय की बचत होगी। गाड़ी सं. 16312, कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा 80 मिनट तक का असर पड़ेगा। बीकानेर आगमन में गाड़ी संख्या 14720, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में 25 मिनट कम लगेंगे। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 25632, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस में15 मिनट, गाड़ी संख्या 17037, सिकन्दराबाद-हिसार एक्सप्रेस में 14 मिनट, गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-बान्द्रा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14717, बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22307, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस में दस मिनट की बचत होगी। इसी प्रकार नए टाइम टेबल new time table में गाड़ी संख्या 22308, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस में 5 मिनट और गाड़ी संख्या 12372, जैसलमेर-हावड़ा एक्सप्रेस में 2मिनट तक का समय घटाया गया है।
new time table दिल्ली सराय से बीकानेर व जोधपुर
इसी इसी प्रकार दिल्ली सराय रोहिल्ला (dee)-बीकानेर (bkn) व दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर (ju)एक्सप्रेस के समय में एक जुलाई से परिवर्तन किया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक गाडी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला.बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक जुलाई से दिल्ली सराय रोहिल्ला से 23.35 बजे रवाना होकर रेवाड़ी 01.05 बजे, महेन्द्र गढ़ 01.45 बजे, लुहारु 02.30 बजे, सादुलपुर 03.32 बजे, चूरू 04.20 बजे, रतनगढ़ 05.05 बजे, राजलदेसर 05.25 बजे, श्रीडूंगरगढ 06.05 बजे, सूडसर 06.28 बजे, नापासर 06.52 बजे होते हुए बीकानेर 07.30 बजे पहुंचेगी गाड़ी संख्या 14718 सादुलपुर 03.25 बजे चूरू 04.35 बजे, रतनगढ 05.20 बजे, श्रीडूंगरगढ 06.18 बजे होते हुए बीकानेर 07.55 बजे पहुंचेगी। प्रकार गाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस एक जुलाई से दिल्ली सराय रोहिल्ला से 23.15 बजे रवाना होकर रेवाड़ी 00.45 बजे, महेन्दगढ़ 01.27 बजे, लुहारु 02.17 बजे, सादुलपुर 03.05 बजे, चूरू 03.52 बजे, रतनगढ़ 04.50 बजे पहुंचेगी तथा सुजानगढ़, लाडनूं, डेगाना, मेड़ता रोड होते हुए अगले दिन 10.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।