बीकानेर। रेलवे प्रशासन ने नरैना (naraina ) में आयोजित दादू दयाल मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए 08 रेलगाड़ियों का नरैना स्टेशन पर अस्थाई ठहराव शुरू करने का फैसला किया है। नरैना (naraina ) स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव 07 मार्च 2022 से 13 मार्च 2022 तक दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस ठहराव श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
-गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस नरैना स्टेशन पर रात 21.35 बजे आगमन एवं 21.37 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस नरैना स्टेशन पर तड़के 04.44 बजे आगमन एवं 04.46 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 19611/13, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस नरैना स्टेशन पर शाम 18.55 बजे आगमन एवं 18.57 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 19612/14, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस नरैना स्टेशन पर सुबह 07.30 बजे आगमन एवं 07.32 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 19609, उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस नरैना स्टेशन पर रात 20.34 बजे आगमन एवं 20.36 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर एक्सप्रेस नरैना स्टेशन पर सुबह 7.24 बजे आगमन एवं 7.26 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस नरैना स्टेशन पर दोपहर 14.06 बजे आगमन एवं 14.08 बजे प्रस्थान करेगी।
-गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस नरैना स्टेशन पर सुबह 10.58 बजे आगमन एवं 11.00 बजे प्रस्थान करेगी।