special train : नांदेड़ से पानीपत के बीच स्पेशल ट्रेन

special train

-स्पेशल ट्रेन (special train) करेगी दो ट्रिप

-रेल संदेश ब्‍यूरो-

सिकंदराबाद  । भारतीय रेलवे (Indian Railway)अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए  स्पेशल ट्रेन (special train) चलाता है। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) नांदेड़ से पानीपत के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

गाड़ी संख्या 07441 नांदेड़-पानीपत एक्सप्रेस 15 और 22 नवम्बर 2022 को चलेगी। यह गाड़ी नांदेड़ से प्रत्येक मंगलवार सुबह 8 बजे रवाना होकर बुधवार शाम 17 बजे पानीपत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07442 पानीपत-नांदेड़ एक्सप्रेस पानीपत से प्रत्येक बुधवार रात्रि 23 बजे रवाना होकर शुक्रवार तड़के 4.15 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।

ठहराव: ये विशेष गाड़ियां दोनों दिशाओं में पूर्णा, परभणी, सेलू, जालना, औरंगाबाद, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा और नई दिल्ली स्टेशनों पर रुकेंगी।

कोच: इन सभी विशेष गाड़ियों में 2एसी, 3एसी, स्लीपर क्लास और जनरल कोच होंगे।