nagpur-jaipur express : नागपुर और जयुपर के बीच नई एक्सप्रेस 7 अप्रेल से

nagpur-jaipur express

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए नागपुर और जयपुर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (nagpur-jaipur express) का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। यह नई रेलगाड़ी 7 अप्रेल से शुरू होगी। नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस (nagpur-jaipur express) में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय एवं शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे होेगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (nagpur-jaipur express) 07 अप्रेल 2022 से प्रत्येक गुरूवार नागपुर से सुबह 10.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 08 अप्रेल 2022 से प्रत्येक शुक्रवार जयपुर से शाम 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 16.50 बजे नागपुर पहुॅचेगी। ठहराव: पांडुरना,मुलताई, बेतुल, इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल, सेहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, रामगंज मण्डी, कोटा, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर एवं किशनगढ।