मेगा ब्लॉक (mega block) के कारण रेल यातायात प्रभावित
-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। सेंट्रल रेलवे (central railway) की ओर से रखरखाव कार्यों के कारण 27 मार्च को मेगा ब्लॉक (mega block) लिया जा रहा है। इस मेगा ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मेगा ब्लॉक (mega block) के कारण ठाणे-कल्याण अप और डाउन फास्ट लाइन सुबह 09.00 बजे से रात 09.00 बजे तक गाड़ियो को डायवर्ट किया गया है।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 07.55 बजे से सायं 07.50 बजे तक छूटने वाले डाउन फास्ट लोकल ट्रेन को मुलुंड/ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और अपने निर्धारित हॉल्ट के अनुसार रुकेंगे और अपने गंतव्य पर 10 मिनट देरी से पहुंचेंगे।
सुबह 08.36 बजे से शाम 07.50 बजे तक कल्याण से छूटने वाले अप फास्ट लोकल ट्रेन को कल्याण और ठाणे/मुलुंड स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और निर्धारित हॉल्ट के अनुसार रुकेंगे और अपने गंतव्य पर 10 मिनट देरी से पहुंचेंगे।