ac local train : मुम्बई की एसी लोकल ट्रेन का किराया होगा कम

ac local train

-एसी लोकल ट्रेन (ac local train) में घट रहे यात्री

-रेल संदेश डेस्क
मुंबई। मुंबई के स्थानीय लोग शहर की रीढ़ माने जाते हैं। लोकल ट्रेनों में ज्यादातर स्थानीय यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने वातानुकूलित लोकल ट्रेन (ac local train) चलाने का फैसला किया। लेकिन सामान्य लोकल ट्रेन की तुलना में वातानुकूलित लोकल ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम रही है। इससे रेलवे को एसी लोकल ट्रेन में घाटा भी हो रहा है। अब रेलवे ने एसी लोकल ट्रेन (ac local train) में किराया कम करने का फैसला किया है। अगलें एक महीने के भीतर किराए में कमी देखने को मिल सकती है।

ac .local train


सूत्रों के अनुसार, भारतीय रेलवे बोर्ड मुंबई में एसी लोकल के लिए एक नया किराया चार्ट बनाने पर विचार कर रहा है। किराए की ऊंची कीमत और एसी ट्रेनों की कम फ्रीक्वेंसी कुछ ऐसे कारक हैं जो कम फुटफॉल का कारण बनते हैं। लोकल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक होने के बावजूद, एसी लोकल ट्रेन (ac local train) में बहुत कम लोग होते हैं। एक एसी लोकल में औसतन लगभग 200 लोग यात्रा करते हैं जबकि नॉन-एसी लोकल ट्रेनों में 2000 लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं।