बीकानेर। मुम्बई में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बारिश इतनी अधिक हो रही है कि जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस बार की बारिश ने मुम्बई रेलों के पहियों (mumbai rain rail) पर भी ब्रेक लगा दिए है। मुम्बई में बारिश रेलवे ट्रेक के लिए बाधा बनी हुई है। इससे मुम्बई क्षेत्र में हुई बारिश (mumbai rain rail) के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। जिसके कारण रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते बीकानेर रेल मंडल की कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ । कहीं पर रेल सेवाएं आंशिक रूप से रद्द रही। रेल प्रशासन के मुताबिक वसई रोड, नालासोपारा, विरार रेलखण्डों के मध्य भारी बारिश व ट्रेक के मध्य पानी भरने के कारण बीकानेर मंडल की संचालित रेलसेवाएं (mumbai rain rail) प्रभावित रहेंगी।
यहां ट्रेनें रद्द: रेल प्रशासन के मुताबिक प्रारंभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 14708 बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा को बुधवार को रद्द कर देना पड़ा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 6 सितम्बर को रद्द रहेंगी।
आंशिक रद्द रेलसेवा: गाड़ी संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 3 सितम्बर को बीकानेर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा केलवे रोड तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा केलवे रोड-दादर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस बुधवार को दादर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा केलवे रोड से संचालित अर्थात् यह रेलसेवा दादर-केलवे रोड के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
रेल यातायात मार्ग परिवर्तित: रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व रेलवे के देबीपुर-रासूलपुर स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन के कार्य के कारण नॉन इण्टर लॉकिग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा, श्रीगंगानगर रेलसेवा 4 सितम्बर से 18 सितम्बर तक परिवर्तित मार्ग वाया डानकूनि स्टेशन होकर संचालित होगी व कामारकुंडु स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा रेलसेवा 2 सितम्बर से 16 सितम्बर तक परिवर्तित मार्ग वाया डानकूनि स्टेशन होकर संचालित होगी व कामारकुंडु स्टेशन पर ठहराव करेगी।