-एमएसटी (mst) से डेली पैसेंजरों को राहत
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 40 स्पेशल रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (mst) की सुविधा प्रारंभ कर दी है। इससे पहले 17 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट(mst) की सुविधा शुरू की गई थी। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि ’ये सुविधा केवल इन्हीं निम्नलिखित रेलसेवाओं व सेक्शन में ही होगी , दूसरी किसी भी रेलगाड़ी / खंडों में इस मासिक सीजन टिकट (mst) के उपयोग करते पाए जाने पर बिना टिकट माना जाएगा तथा नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा।’-
एमएसटी ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 09605/06, अजमेर- जयपुर-अजमेर डेमू स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 09615/16, अजमेर- मारवाड़-अजमेर पैसेंजर स्पेशल
3. गाड़ी संख्या 04825/26, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर स्पेशल
4. गाड़ी संख्या 04701/02, लालगढ़-अबहोर-लालगढ़ पैसेंजर स्पेशल (लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
5. गाड़ी संख्या 04761/62, श्रीगंगानगर- सूरतगढ़-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 04763/64, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल (सादुलपुर-हनुमानगढ़- सादुलपुर रेलखंड)
7. गाड़ी संख्या 04789/90, रेवाड़ी- बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 04835/36, हिसार- रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 04869/70, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़ डेमू स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 09735/36, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 09743/46, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 09749/50, सूरतगढ़-बठिंडा-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-सूरतगढ़-बटिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर)
13. गाड़ी संख्या 09741/42, जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर स्पेशल(जयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर रेलखंड पर सवाई माधोपुर को छोड़कर)
14. गाड़ी संख्या 04875/76, जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर डेमू स्पेशल (जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर)
15. गाड़ी संख्या 04859/60, सीकर-चूरू-सीकर डेमू स्पेशल
16. गाड़ी संख्या 04763/64, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल
17. गाड़ी संख्या 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर)
18. गाड़ी संख्या 04787/88, भिवानी-रेवाडी-भिवानी पैसेंजर स्पेशल
19. गाड़ी संख्या 04881/82, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर पैसेंजर स्पेशल
20. गाड़ी संख्या 09703/04, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल
21. गाड़ी संख्या 09719/20, जयपुर-सूरतगढ-जयपुर स्पेशल
22. गाड़ी संख्या 09729/30, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल
23. गाड़ी संख्या 09733/34, जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर स्पेशल में जयपुर-अजमेर-जयपुर के मध्य
24. गाड़ी संख्या 04833/34, जयपुर- हिसार-जयपुर स्पेशल
25. गाड़ी संख्या 04851/52, मेड़ता रोड-रतनगढ़-मेड़ता रोड स्पेशल
26. गाड़ी संख्या 04823/24, जोधपुर- रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल (मेड़ता रोड- रतनगढ़-मेड़ता रोड रेलखंड पर)
27. गाड़ी संख्या 04721/22, जोधपुर- बठिंडा-जोधपुर स्पेशल (बठिंडा को छोड़कर)
28. गाड़ी संख्या 04897/98, बीकानेर-हिसार-बीकानेर स्पेशल (बीकानेर-चूरू-बीकानेर रेलखंड पर)
29. गाड़ी संख्या 04892/91, हिसार- जोधपुर-हिसार स्पेशल (रतनगढ़-हिसार-रतनगढ़ रेलखंड पर)
30. गाड़ी संख्या 04737/38, भिवानी-तिलक ब्रिज-भिवानी स्पेशल (भिवानी-रोहतक भिवानी रेलखंड रोहतक को
छोड़कर)
31. गाड़ी संख्या 04088/87, सिरसा- तिलक ब्रिज-सिरसा स्पेशल(सिरसा-रेवाड़ी-सिरसा रेलखंड पर)
32. गाड़ी संख्या 04090/89, हिसार-नई दिल्ली-हिसार स्पेशल (हिसार-रोहतक-हिसार रेलखंड पर रोहतक को
छोड़कर)
33. गाड़ी संख्या 04573/74, लुधियाना-अमृतसर-लुधियाना स्पेशल (सिरसा हिसार भिवानी रेलखंड पर)
34. गाड़ी संख्या 09617/18, मदार- उदयपुर-मदार स्पेशल
35. गाड़ी संख्या 04821/22, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर-करजोड़ा-जोधपुर रेलखंड पर)
36. गाड़ी संख्या 04843/44, जोधपुर- बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल
37. गाड़ी संख्या 04840/41, बाड़मेर- जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल
38. गाड़ी संख्या 04893/94, जोधपुर- भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर- भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर)
39. गाड़ी संख्या 04435/36, रेवाड़ी-मेरठ-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी केवल)
40. गाड़ी संख्या 04469/70, रेवाड़ी-दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी केवल)