-अब ज्यादा दूरी तक मिलेगी एमएसटी(mst)
-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 42 रेलगाड़ियों में मासिक सीजन टिकट (mst) के लिये अनुमत रेलखण्ड में विस्तार किया है। पूर्व में इनमें से कुछ दूरी के लिये मासिक सीजन टिकट (mst) की सुविधा प्रदान की गई थी, जिसका विस्तार कर अब प्रारम्भिक स्टेशन से गंतव्य स्टेषन तक किया गया है।
ये है मासिक सीजन टिकट (mst) की 42 ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 04701, भटिंडा-लालगढ़ स्पेशल में बठिंडा-लालगढ़ खण्ड में
2. गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर स्पेशल में लालगढ़-अबोहर खण्ड में
3. गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना ट्रेन में जयपुर-बयाना खण्ड में
4. गाड़ी संख्या 19722, बयाना-जयपुर ट्रेन में बयाना-जयपुर खण्ड में
5. गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर ट्रेन में जोधपुर-पालनपुर खण्ड में
6. गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर-जोधपुर ट्रेन में पालनपुर-जोधपुर खण्ड में
7. गाड़ी संख्या 14737, भिवानी-तिलकब्रिज ट्रेन में भिवानी-तिलकब्रिज खण्ड में
8. गाड़ी संख्या 14738, तिलकब्रिज-भिवानी ट्रेन में तिलकब्रिज-भिवानी खण्ड में
9. गाड़ी संख्या 04090, हिसार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में हिसार-दिल्ली खण्ड में
10. गाड़ी संख्या 04089, दिल्ली-हिसार स्पेशल में दिल्ली-हिसार खण्ड में
11. गाड़ी संख्या 14729, रेवाडी-फजिल्का ट्रेन में रेवाडी-फजिल्का खण्ड में
12. गाड़ी संख्या 14730, फजिल्का-रेवाडी ट्रेन में फजिल्का-रेवाडी खण्ड में
13. गाड़ी संख्या 14733, श्रीगंगानगर-रेवाडी ट्रेन में श्रीगंगानगर-रेवाडी खण्ड में
14. गाड़ी संख्या 14734, रेवाडी-श्रीगंगानगर ट्रेन में रेवाडी-श्रीगंगानगर खण्ड में
15. गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल में जींद-हिसार खण्ड में
16. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल में हिसार-जींद खण्ड में
17. गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर स्पेशल में मंदसौर-उदयपुर खण्ड में
18. गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर-मंदसौर स्पेशल में उदयपुर-मंदसौर खण्ड में
19. गाड़ी संख्या 09438, आबूरोड-मेहसाना डेमू स्पेशल में आबूरोड-मेहसाना खण्ड में
20. गाड़ी संख्या 09437, मेहसाना-आबूरोड डेमू स्पेशल में मेहसाना-आबूरोड खण्ड में
21. गाड़ी संख्या 04763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल में सादुलपुर-श्रीगंगानगर खण्ड में
22. गाड़ी संख्या 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर स्पेशल में श्रीगंगानगर-सादुलपुर खण्ड में
23. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड जं. ट्रेन में जयपुर-मारवाड जं. खण्ड में
24. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड जं.-जयपुर रेलसेवा में मारवाड जं.-जयपुर खण्ड में
25. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती ट्रेन में जोधपुर-साबरमती खण्ड में
26. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में साबरमती-जोधपुर खण्ड में
27. गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी ट्रेन में जोधपुर-रेवाडी खण्ड में
28. गाड़ी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर ट्रेन में रेवाडी-जोधपुर खण्ड में
29. गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार ट्रेन में बीकानेर-हिसार खण्ड में
30. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर ट्रेन में हिसार-बीकानेर खण्ड में
31. गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार ट्रेन में जोधपुर-हिसार खण्ड में
32. गाड़ी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर ट्रेन में हिसार-जोधपुर खण्ड में
33. गाड़ी संख्या 14725, भिवानी-मथुरा जं. ट्रेन में भिवानी-मथुरा जं. खण्ड में
34. गाड़ी संख्या 14726, मथुरा जं.-भिवानी ट्रेन में मथुरा जं.-भिवानी खण्ड में
35. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर लीलण ट्रेन में जयपुर-जैसलमेर खण्ड में
36. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर लीलण ट्रेन में जैसलमेर-जयपुर खण्ड में
37. गाड़ी संख्या 04435, रेवाडी-मेरठ स्पेशल में रेवाडी-मेरठ खण्ड में
38. गाड़ी संख्या 04436, मेरठ-रेवाडी स्पेशल में मेरठ-रेवाडी खण्ड में
39. गाड़ी संख्या 04469, रेवाडी-दिल्ली स्पेशल में रेवाडी-दिल्ली खण्ड में
40. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाडी स्पेशल में दिल्ली-रेवाडी खण्ड में
41. गाड़ी संख्या 04573, भिवानी-हनुमानगढ स्पेशल में भिवानी-हनुमानगढ खण्ड में
42. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल में लुधियाना-भिवानी खण्ड में