minority : यूआईटी चैयरमैन के लिए बीकानेर मुंस्लिम समाज का कड़ा रुख

minority

-पीसीसी अध्यक्ष को कहा, आगे परेशानी होगी
-श्याम मारू-
बीकानेर। बीकानेर के मुंस्लिम समाज (minority) ने कांग्रेस को दो टूक कह दिया है कि यदि उनके समुदाय की बात की अनदेखी की गई तो इसका परिणाम भुगतना होगा। बीकानेर मुस्लिम समाज के लोग सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा से मिले थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मजीद खोखर के नेतृत्व में मुस्लिम समाज (minority) के लोगों ने नगर विकास न्यास के चैयरमैन पद पर अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व देने की मांग की थी। उनका कहना था कि हाल ही हुई राजनीतिक नियुक्तियों में अन्य समुदायों को वरीयता दी गई है। बीकानेर जिले की सातों विधानसभा में से मुस्लिम समाज को टिकट नहीं मिलता। ऐसे में नगर विकास न्यास के चैयरमैन पद पर इस समुदाय (minority) का हक है। समुदाय में से चाहे किसी को भी यूआईटी चैयरमैन बनाओ, उसनाम पर सभी सहमत होंगे। यदि समाज की बात नहीं सुनी गई तो आने वाले चुनाव में हमें वोट मांगने मुश्किल हो जाएंगे।

minority 1

डोटासरा ने उनकी बात को ध्यान से सुना और कहा कि एक प्रतिनिधि मण्डल जयपुर आकर मिले। उनकी बात को पुूरी तरह सुना जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीकानेर मुस्लिम समाज के लोगा पिछले काफी समय से जयपुर-दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की थी लेकिन किसी कारण मिल नहीं सके। जयपुर और दिल्ली में बीकानेर के मुस्लिम समाज को आश्वासन की मीठी गोली दी गई थी। अब तक के अनुभव से बीकानेर का मुस्लिम समुदाय अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा हैै।

minority 2

उल्लेखनीय है कि बीकानेर मुस्लिम समाज में भी चैयरमैन की दौड़ में कई लोग है। सबसे ज्यादा और प्रभावी लॉबिंग होटल व्यवसायी इकबाल समेजा के पक्ष में हो रही है। हालांकि मकसूद अहमद दावा कर रहे हैं लेकिन उन्हें पहले यूआईटी चैयरमैन बनाया जा चुका है, वे सभापति व मेयर भी रह चुके हैं, ऐसे में उनके नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही। शिष्ट मण्डल में पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार, मकसूद अहमद, यूथ कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर, पार्षद आजम खान, मोहम्मद शरीफ समेजा,, पार्षद रमजान कच्छावा, अनवर अजमेरी, ताहिर खान, फिरोज भाटी, मोहब्बत अली एडवोकेट आदि शामिल थे।