mela special train : खाटू श्यामजी मेले के लिए मेला स्पेशल ट्रेन

mela special train

-श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी मेला स्पेशल ट्रेन (mela special train) से

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा खाटू श्याम जी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु सिरसा-रींगस-सिरसा 01 जोड़ी मेला स्पेशल एक्सप्रेस (mela special train) का संचालन किया जा रहा है। इस मेला स्पेशल ट्रेन (mela special train) के चलने से खाटू श्यामजी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
गाडी संख्या 04791, सिरसा-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.22 से 20.03.22 तक सिरसा से 05.25 बजे रवाना होकर 14.05 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04792, रींगस-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.22 से 20.03.22 तक रींगस से 16.05 बजे रवाना होकर देर रात 00.25 बजे सिरसा पहुंचेगी।
ठहराव: डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, बवानीखेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर।