mela special cancel : जोधपुर मण्डल की दो ट्रेनें रद्द

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन (nwr zone) की ओर से रामदेवरा मेले के लिए संचालित की जा रही मेला स्पेशल रेल सेवाओं (mela special cancel) को रद्द किया गया है। हालांकि यह सुविधा जातरूओं के लिए की गई थी। लेकिन पर्याप्त यात्री नहीं मिलने से से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने इन मेला स्पेशल ट्रेन (mela special cancel) को रदृद किया है। एनडब्ल्यूआर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर एवं जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल को रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसारये ट्रेनें जोधपुर मण्डल की थी। बीकानेर मण्डल की ओर से संचालित की जा रही मेला स्पेशल ट्रेन (mela special cancel) को रद्द नहीं किया गया है।

mela special cancel

निम्न रेलसेवाओं का संचालन रद्द किया जा रहा है।

  1. गाडी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल रेलसेवा 10 सितम्बर 2019 से रद्द।
  2. गाडी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 11 सितम्बर 2019 से रद्द।
  3. गाडी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड़ जं. स्पेशल रेलसेवा 11 सितम्बर 2019 से रद्द।
  4. गाडी संख्या 04812, मारवाड़ जं.-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 11 सितम्बर 2019 से रद्द।
  5. गाडी संख्या 04813, जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल रेलसेवा 11 सितम्बर 2019 से रद्द।
  6. गाडी संख्या 04814, रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 11 सितम्बर 2019 से रद्द।

मेला स्पेशल ट्रेन का आखिरी फेरा आज

गाडी संख्या 04741, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 10 सितम्बर 2019 को अपने आखिरी सफर पर निकलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल की ओर से यह मेला स्पेशल ट्रेन 1 सितम्बर से 10 सितम्बर 2019 तक संचालित की जानी थी। अब यह ट्रेन अपने आखिरी सफर पर आज यानि 10 सितम्बर की शाम को तक लालगढ़ से शाम 18.30 बजे रवाना होकर रात 21.40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04742, रामदेवरा-लालगढ़ ट्रेन रामदेवरा से रात 22.30 बजे रवाना होकर देर रात 01.30 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन कोलायत और फलौदी में ठहरती है।