इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक (Mega Block) के कारण 12 दिसम्बर तक ट्रेनें प्रभावित
-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। रखरखाव कार्यों के लिए मध्य रेलवे ब्लॉक (Mega Block) लेगा। यह ब्लॉक (Mega Block) मध्य रेलवे (Central Railway) के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के कारण लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट / आरंभ किया जाएगा। इस ब्लॉक से यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ सकता है।
गाड़ी संख्या 16346 तिरुवनंतपुरम-एलटीटी नेत्रावती एक्सप्रेस 11 दिसम्बर .2022 तक पनवेल में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
गाड़ी संख्या 16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम नेत्रावती एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 10 नवम्बर 2022 से 13 दिसम्बर .2022 तक पनवेल से चलेगी
गाड़ी संख्या 12620 मंगलुरु सेंट्रल-एलटीटी मत्स्यगंधा एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 8 नवम्बर.2022 से 11 दिसम्बर .2022 तक पनवेल में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
गाड़ी संख्या 12619 एलटीटी-मंगलुरु सेंट्रल मत्स्यगंधा एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 9 नवम्बर .2022 से 12 दिसम्बर 2022 तक पनवेल से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14314 बरेली-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 12 नवम्बर, 19 नवम्बर, 26 नवम्बर, 3दिसम्बर, 10 दिसम्बर को ठाणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा
गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 12 नवम्बर, 19 नवम्बर, 26 नवम्बर, 3दिसम्बर, 10 दिसम्बर 2022 को ठाणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा
गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत 15 नवम्बर, 22 नवम्बर, 29 नवम्बर, 6दिसम्बर और 13 दिसम्बर 2022 ठाणे से चलेगी।