बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ यूपीआरएमएस (uprms) की बीकानेर इकाई ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक राजेश तिवाड़ी को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए अविलम्ब कार्यवाही करने का आग्रह किया है। संघ के मण्डल मं़त्री अंसार अहमद ने ज्ञापन में बताया है कि बीकानेर मण्डल के सभी विभागों में विशेषतः सेफ्टी से सम्बंधित कोटियां रिक्त है जिन्हें शीघ्र भरा जाए। मण्डल पर सभी विभागों में विभिन्न कोटियों में लगभग 3500 पद रिक्त पड़े हैं। इन रिक्तियों को तुरंत प्रभाव से विभिन्न भर्तियों के माध्यम से भरवाने का कार्य किया जाए। भारी रिक्तियों के चलते कर्मचारियों से अतिरिक्त कार्य करवाया जाता है। यूपीआरएमएस (uprms) ने ज्ञापन में अतिरिक्त कार्य करने पर ओवर टाइम का भु्रगतान करने की मांग की है; यूपीआरएमएस के मण्डल सचिव अंसार अहमद के नेतृत्व में राजेश तिवाडी से मिले प्रतिनिधि मण्डल ने बीकानेर मण्डल में वाणिज्य विभाग में ईसीआरसी कोटि की रिस्ट्रक्चरिंग तुरंत प्रभाव से करने की मांग की है। इसको लकर ईसीआरसी कोटि के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। महाप्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में पांच सू़त्री मांगें की गई हैं। इनमें इंजीनियरिंग विभाग में ट्रेकमैन कैटेगरी केकर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए इस कोटि के कर्मचारियों के लिए लिमिटेड डिपार्टमेंट प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से ओपन टू आॅल करते हुए अवसर प्रदान किएजाए। इसके अलावा यूपीआरएमएस (uprms) ने बीकानेर मण्डल पर अनुकम्पा आधार पर नियुक्ति के मामलों में समय बद्धता से कार्य करने और बकाया प्रकरणों को शीघ्र निपटाने की मांग की है। महाप्रबंधक ने यूपीआरएमएस के मांगपत्र पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अंसार अहमद के नेतृत्व में महाप्रबधंक तिवाड़ी के साफा बांधकर उनका सम्मान किया गया। इसअवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की बीकानेर इकाई के मण्डल अध्यक्ष नित्यानंद जांघु समेत अनेक लोग उपस्थित थे।