rail service :ममता ने रेलवे पर लगाया रेलसेवा में कटौती का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि लोगों को उनकी रैली में हिस्सा लेने से रोकने के लिए रेल सेवा (rail service) में कटौती की गई है, लेकिन रेलवे ने कहा कि उसने आज के लिए निर्धारित ट्रेनों के अलावा कई विशेष रेल गाडियां भी चलाई हैं। बनर्जी ने यहां वार्षिक शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनके समर्थकों को कार्यक्रम में शामिल होने से कुछ भी रोक नहीं सका। उन्होंने कहा, रेलवे ने लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के लिए रेलसेवा (rail service) में कटौती की है। हमारे पास रैक किराए पर लेने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। आज कई लोगों को शहर आने से रोका गया। बहरहाल, मेरे समर्थकों को कार्यक्रम आने से कुछ ही नहीं रोक पाया। उल्लेखनीय है कि वार्षिक शहीद दिवस पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता में विशेष रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रैली के दौरान भी ममता बनर्जी ने रेलवे पर रैली को विफल करने का आरोप लगाया था। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार आम तौर पर रविवार को चलने वाली ट्रेनों में से केवल 30 प्रतिशत ट्रेनों का परिचालन करके रैली को विफल करने की कोशिश कर रही है। बहरहाल, पश्चिम बंगाल में ट्रेनें संचालित करने वाले पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त सेवा मुहैया करा रहे हैं। पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया सियालदह और हावड़ा मंडलों में कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अधिकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रेल सेवा (rail service) में कटौती करने का आरोप निराधार है। कोई रेल सेवा स्थगित की गई और कुछ विशेष रेलगाड़ी भी चलाई गई। आम दिनों की तरह रेलगाड़ियों का संचालन किया गया।