मैहर मेला में रेलवे ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

जबलपुर। जबलपुर के पास मैहर में भरने वाले मेले में हर साल की तरह रेलवे कर्मचारियो ने इस साल भी सेवाएं दी। मंडल रेल प्रबंधक, डाॅ.मनोज सिंह के निर्देशन में सेन्ट जाॅन एम्बुलेन्स बिग्रेड के मंडल सचिव अनिल दुबे के नेतृत्व एवं रेल एबुंलेस बिग्रेड की टीम के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया गया। मैहर मेला (maihar mela) में लगेे इस प्राथमिक चिकित्सा शिविर रेलवे के स्वयंसेवकों की ओर से हजारों श्रद्धालुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। लोगों ने मैहर मेला (maihar mela) में माता के दर्शन के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी उठाया। हर साल मैहर मेला (maihar mela) में लाखों श्रद्धालु आते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं।

इनका रहा सहयोग

इस चिकित्सा शिविर में प.म. रेलवे के कोर कमाण्डर सुप्रकाश, वरि.म ंडल कार्मिक अधिकारी एवं श्रीमती आशा चिमनिया, कोर कमाण्डर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्रीकांत बनवासी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं कोर कमाण्डर, डाॅ.आर.एन.मिश्रा, कोर कमाण्डर के निर्देशन में एवं मुख्य स्वाथ्य निर्देशक डाॅ. एसके. राय एवं चिकित्सा निर्देशक डाॅ. बी.सी. बारा के कुशल संरक्षण एवं मार्गदर्शन में गठित टीम ने मैहर मेला मे ं यात्रियों का निःशुल्क प्रथमोचार किया। मंडल सचिव अनिल दुबे ने बताया कि रेल एम्बुलेन्स का एक इतिहास रहा है जिनकी समस्त जानकारी हासिल कर बिग्रेड के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान कर एंबुलेंस सदस्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और कार्य के प्रति आवश्यक एवं बारीक जानकारिया ं दी जा रही है ं। जिससे रेल एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्य उत्साहपूर्वक न केवल मैहर मेला बल्कि समय-समय पर आयोजित विभिन्न शिविरों में कुशलतापूर्वक प्रथमोपचार कर रेल एंबुलेंस को गौरवांवित कर रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक,डाॅ.मनोज सिंह,ने इस सराहनीय कार्य के लिए सेन्ट जाॅन एम्बुलेन्स बिग्रेड टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस शिविर के सफल संचालन में श्रीमती गीतादेवी, श्रीमती शीला सिंह, भगवत तिवारी,रहमान खान, अनिल दुबे, का विशेष योगदान रहा।