लखनऊ । देश की पहली कार्पोरेट ट्रेन शुरू हो गई है। लखनऊ तेजस (lucknow tejas) एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखाई। लखनऊ तेजस एक्सप्रेस से दिल्ली की दूरी करीब सवा छह घंटे में तय करेगी। बीच में केवल कानपुर और गाजियाबाद में लखनऊ तेजस (lucknow tejas) ट्रेन रुकेगी। लखनऊ तेजस एक्सप्रेस लखनउ से सुबह छह बज कर दस मिनट पर रवाना होगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दोपहर 12 बज कर 25 मिनट पर पहुंचेगी। तेजस ट्रेन वापसी में दिल्ली से तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और दस बज कर पांच मिनट पर लखनफ पहुंचेगी। लखनऊ तेजस (lucknow tejas) ट्रेन ने वाणिज्यिक यात्रा शनिवार से शुरू दी है। यह ट्रेन मंगलवार को छोडकर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
लखनऊ तेजस (lucknow tejas) में 6.30 बजे चाय, 8 बजे नाश्ता
लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए पांच मिनट पहले तक टिकटों की बुकिंग होगी। इस ट्रेन की टिकटों की बुकिंग 60 दिन पहले भी करवाई जा सकेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपए का मुफ्त बीमा मिलेगा। यह ट्रेन सफ्ताह में छह दिन चलेगी और मंगलवार को बंद रहेगी। इसमें 50 चेयर कार और पांच एग्जीक्यूटिव श्रेणी की सीटें हैं, जो विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित होंगी। तेजस एक्सप्रेस के सभी डिब्बे सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। इनमें धुआं तथा आग का पता लगाने वाली प्रणाली लगी है। इसमें सेंसर आधारित स्वचालित दरवाजे हैं। इसमें जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिस्प्ले प्रणाली भी है। इसके अलावा इसमें टी-कॉफी वेंडिंग मशीन और फ्री वाई-फाई की भी व्यवस्था है। लखनऊ से चलने वाली इस ट्रेन में सुबह 6.30 बजे यात्रियों को चाय और कुकीज खाने को दिए जाएंगे। सुबह आठ बजे भरपूर नाश्ता मिलेगा। पूर्वाह्न 11 बजे चाय-कॉफी, जूस और अल्पाहार मिलेगा। वहीं, दिल्ली से लखनऊ के लिए चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को शाम चार बजे चाय नाश्ता मिलेगा तथा शाम सात बजे भोजन परोसा जाएगा।