lhb coach : दिल्ली-भिवानी ट्रेन में लगाए एलएचबी कोच

बीकानेर। रेलव की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-भिवानी तथा इसकी लिंक रैक सवारी गाडियों में एलएचबी कोच (lhb coach) लगाए गए है। गाडी संख्या 54005 दिल्ली-भिवानी सवारी गाड़ी में 22 अगस्त से एलएचबी कोच (lhb coach) लगाये जा रहे हैं। इस रेलसेवा के लिंक रैक गाड़ी संख्या 54006, 54007, 54008,54009 जीन्द- रोहतक, गाड़ी संख्या 54013, 54014, 54015, 54016, 54018 रोहतक-भिवारी 54019, 54020, रोहतक-रेवाडी 54023, रोहतक-जीन्द, 54024 जीन्द-दिल्ली एवं 54025, 54026ए रोहतक, पानीपत इस परिवर्तन के बाद इन रेल सेवाओं में 07 साधारण श्रेणी तथा 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बें होगें। गौरतलब है कि उपरोक्त रेलसेवा के वर्तमान में चार रेक संचालित होते है। जिसका एक रेक एलएचबी कोच (lhb coach) से संचालित किया जा रहा है।
पेंशन अदालत में 37 प्रकरण निपटाए
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को लेकर वर्ष 2019 में अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर के सभाकक्ष में गुरुवार को किया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मृत रेलकमर्चारियों के आश्रितों से पेंशन संबंधी शिकायत, प्रतिवेदन प्राप्ता करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त थी। अंतिम तिथि तक तक कुल 37 प्रकरण व्यक्तिगत रुप से प्राप्त हुए। प्राप्त सभी शिकायतों, प्रतिवेदनों पर रेलवे नियमों के अनुसार जांच कर अदालत में उनका अंतिम निस्तारण किया गया तथा की गई कार्यवाही से उनके पतों पर लिखित रुप से सूचना प्रेषित की गई। पेंशन अदालत की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबन्धक संजय कुमार श्रीवास्तव ने की। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हर्षवर्द्धन नांगल एवं नलांशु शेखर ने अपने सहायक अधिकारियों तथा निरीक्षकों व स्टाफ के साथ अदालत में सहयोग किया।
बीकानेर मंडल पर 117 उम्मीदवारों को एक साथ नियुक्ति पत्र
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर कुल 117 चयनित सहायक लोको पायलट का गुरुवार को मंडल रेल प्रबन्धक संजय कुमार ने स्वागत करते हुए सम्बोधित किया। उन्होंने रेलवे की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता सुरेश चन्द्र ने उनको ड्यूटी पर तैनात रहते हुए बरती जाने वाली सावधानियां बताते हुए इस पद के महत्व एवं उसकी गहनता के बारे में जानकारी दी। हर्षवर्द्धन नांगल वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने बताया कि कुल 117 सहायक लोको पायलटों का प्रशिक्षण शिविर २६ अगस्त से उदयपुर और आबू रोड में शुरू होगा। इस प्रशिक्षण में सफल घोषित होने पर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।