-ललित पी.-
ब्यूरो चीफ
जोधपुर। नवीनतम और सबसे आरामदायक कोच लिंक हाॅफमैन बुश अर्थात एलएचबी कोच (lhb coach) की डिमांड बढ़ती जा रही है। धीरे-धीरे रेलवे पुराने डिब्बे हटाकर नए एलएचबी कोच (lhb coach) लगा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डौर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच (lhb coach) लगाए जा रहे हैं । nwr के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 12462/12461, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डौर एक्सप्रेस में जोधपुर से 6 सितम्बर से और दिल्ली से 7 सितम्बर से एलएचबी कोच (lhb coach) लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 फस्र्ट एसी, 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 03 साधारण श्रेणी तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें। इससे लोगों की आरामदायक यात्रा होगी।
जोधपुर-बान्द्रा व जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला का मानकीकरण
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर व जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवाओं का मानकीकरण किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस के रैक का मानकीकरण किया जा रहा है जिसके कारण यात्रियों को अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा प्राप्त होगी। गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में वर्तमान में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 06 साधारण श्रेणी तथा 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें है। इस परिवर्तन के पश्चात ् इस रेलसेवा में 01 फस्र्ट एसी, 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी तथा 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बें होगें। यह सुविधा गाडी सं. 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 6 सितम्बर से तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 7 सितम्बर से प्रभावी होगी।