Lhb Coach: जयपुर-मुम्बई सुपरफास्ट में होगें एलएचबी कोच

एलएचबी कोच (Lhb Coach) ज्यादा सुविधाजनक
जयपुर।
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एलएचबी कोच (Lhb Coach) लगाए जा रहे है। सामान्य श्रेणी के कोच की अपेक्षा एलएचबी कोच ज्यादा सुविधाजनक हैं; उŸार पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 12955/12956, मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मुम्बई सेन्ट्रल से 1 नवम्बर से और जयपुर से 2 नवम्बर 2019 से एलएचबी कोच (Lhb Coach) लगाये जा रहे है। इस गाडी में एलएचबी रैंक के 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 1 पेन्ट्रीकार एवं 02 पाॅवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

नई दिल्ली-दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए नई दिल्ली-दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस (new delhi-ajmer Shatabdi express) मे 01 वातानुकुलित चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 12015/12016, नई दिल्ली-दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस में 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2019 तक 01 वातानुकुलित चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई हैं। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, अलवर, रेवाड़ी एवं गुड़़गांव स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकुलित चेयरकार श्रेणी की 78 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
जयपुर-दिल्ली कैन्ट-जयपुर स्पेशल
गाडी संख्या 09731/09732, जयपुर-दिल्ली कैन्ट-जयपुर स्पेशल (jaipur-delhi special) में 1 नवम्बर से 29 नवम्बर 2019 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल
गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल (jaipur-udaipur special) एक्सप्रेस में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाड़ा, चन्देरिया एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।