lhb coach : ये दो ट्रेनें दिसम्बर के बाद एलएचबी कोच से होगी संचालित

lhb coach 1

जोधपुर। रेलवे ने पुरी-जोधपुर व बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवाओं में एलएचबी कोच (lhb coach)  लगाए है। इन दोनों रेलगाड़ियों में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को ज्यादा बर्थ मिल सकेंगी। साथ ही एलएचबी कोच ((lhb coach)) अपेक्षाकृत ज्यादा सुविधााजनक भी हैं। उŸार पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों में यह परिवर्तन((lhb coach))  दिसम्बर माह में प्रभावी होगा।

गाडी संख्या 20813/20814, पुरी-जोधपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस में पुरी से 14 दिसम्बर से एवं जोधपुर से 17 दिसम्बर से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 03 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
गाडी संख्या 14311/14312, बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 29 दिसम्बर से एवं भुज से 30 दिसम्बर से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में एलएचबी रैक के 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार तथा 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें।
गाडी संख्या 14321/14322, बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 28 दिसम्बर से एवं भुज से 29 दिसम्बर से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में एलएचबी रैक के 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार तथा 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें।