level crossing : चिनपाई और सूरी के बीच रेल फाटक स्थायी रूप से बंद

level crossing

-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। आसनसोल मंडल के अंडाल-सैंथिया खंड में चिनपाई और सूरी स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक (level crossing) स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह फाटक (level crossing)  आगामी 31 मार्च 2022 से बंद होगा। रेलवे ने मानवयुक्त समपार फाटक (level crossing) संख्या 17/सी/ई सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए स्थायी रूप से बंद करने की सूचना जारी कर दी है। सड़क यातायात को पास में स्थित नवनिर्मित लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा।