-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेल पथ मरम्मत कार्य के लिए समपार फाटक (level crossing) संख्या-64 (मलवा फाटक) 03 मार्च 2022 को सांय 19.00 बजे से 04 मार्च 2022 को सुबह 07.00 बजे तक बन्द रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मण्डल के शिवदासपुरा यार्ड में स्थित समपार फाटक (level crossing) संख्या-64 (मलवा फाटक) रेल पथ मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान सड़क मार्ग का यातायात बाधित रहेगा। रेलवे ने 12 घंटे के लिए फाटक को पूर्णरूप से बन्द रखकर मरम्मत कार्य करने का फैसला किया है।